तमाम दोस्तों और अजीजों को ईद की मुबारकबाद
आज सब से पहले पांडे जी का मुबारक बाद का
SMS आया फिर दुबे जी का अभी इनका जवाब ही दिया था की व्यास जी का भी SMS आ गया इस पर अन्ना जी की छाप थी की नमाज़ मैं दुआ करूँ की भारत से CORRUPTION ख़तम हो . मैं अब क्या करूँ जितने CORRUPT लोग हैं वोह सब से ज्यादा धन भगवान् की सेवा मैं ही भेंट करते हैं तब ही तो हमारे सब धार्मिक संस्थान कुबेर बने हुए हैं वहाँ भी ग़रीब की कौन सुने गा
हमने फिर भी दुआ की इसमें ही हमारा भला है,
सबको ईद मुबारक आज तो FORGET THE CORRUPTION AND ENJOY TODAY EID, TOMORROW WITH NEW VIGOR WE WOULD DO SOMETHING , ONCE ANY THING STARTS IT ULTIMATELY ENDS UP WITH CONCRETE RESULT. JUST REMEMBER ALL THE STEPS TAKEN DURING FREEDOM STRUGGLE.