इस नाम से कुछ नहीं समझ मैं आता है ये गेंट शहर का एक अस्पताल है जहाँ आज बेगम को ले कर जाना पड़ा इनका सिस्टम और सब कुछ हमारे राजधानी के किसी भी अस्पताल से अच्छा है नहीं बहुत अच्छा मगर दोष हमारा नहीं हमारे यहाँ सिर्फ भीड़ है जिससे हमारा सिस्टम चरमरा जाता है और यहाँ भीड़ नहीं हैं
3 दिन पहले बेगम साहेबा को पेशाब की शिकायत हो गई और आराम नहीं हुआ हमलोगों ने खूब पानी पिलाया CRANBERRY JUICE & CITRONS मतलब नीबू का पानी भी दिया मगर तकलीफ बढती गई तो आज हम अपने बेटे के साथ उनको लेकार sint-lucas ये असल मैं SAINT LUCAS नाम है ये अस्पताल चुर्च ही चलता है बहतरीन अस्पताल है.
शुरू मैं इनका सिस्टम ऐसा है की हम EMERGENCY मैं गए और ३ घंटे के बाद निकले ऐसा लगा की बहुत स्लो है मगर बाद मैं समझ आया की ये FOOL PROOF SYSTEM है वो लोग FULL INVESTIGATION के बाद ही दावा देते हैं
खैर एक सबक तो मिल गया की बढती उम्र मैं बहार जाना वबाल जान भी हो सकता है खैर हमारे बेटे ने खानदा पेशानी के साथ हमको झेला और डाक्टर के पास ले गे बिल की हम बात ही न करैं तो बेहतर है बेटा बुरा मान जाता है मगर हमारे दिमाग मैं तो हमेशा euro to Rs conversion चलता ही रहता है .
No comments:
Post a Comment
kindly be modest in your comments.