वक़्त कितना क़ीमती है आजकल
A shared blog hosted by Mohd. Saleem Khan, Mazhar Masood and Shakil Akhtar to pour out their experiences of life span of about 65 years each and share memories of past good or bad with each other as well as with all viewers of this blog.
Sunday, 23 November 2014
Sunday, 16 November 2014
RUSWA
खुलता किसी पे क्यों मेरे दिल का मामला
शेरों के इनतेखाब ने रुसवा किया मुझे
कुछ यूँ हुआ कि जब भी ज़रूरत पड़ी मुझे
हर शख़्स इत्तफ़ाक़ से मजबूर हो गया
वक़्त की ढोकर लगी तो अच्छे अच्छे गिर पड़े
सब से लड़ सकता है इन्सान वक़्त से कैसे लड़े
हो गए ख़ाक तो ह़म तक तेरी आवाज़ आई
ज़िन्दगी तू ने बहुत देर में ढूँढा हम को
मेरी आँखों से जो बहता है उस पानी से क्या लेना
कोई भी हो उसे मेरी परेशानी से क्या लेना
लोग प्यार के लिए हैं और चीज़ें इस्तेमाल के लिए
ग़लत तब है जब लोगों का इस्तेमाल चीज़ों से प्यार हो
हर एक तलाश का हासिल तो बस यही निकला,
जिस को ढूँढा वही शख़्स अजनबी निकला
लिखा हुआ है ज़माने का करब चेहरे पर,
मुझे क़रीब से जिसने पढ़ा उदास हुआ
Subscribe to:
Posts (Atom)