जब आप घर से बाहर निकलते हैं तो कुछ लोग आपकी तरफ भी देखते हैं वरना आज किसको फुर्सत की किसी तरफ देखे हर शख्स अपने गम से भारी या फिर अपनी ख़ुशी में मगन है. इस बारे में मेरे कुछ तजुर्बे हैं जो बहुत दिनों से हमारे पास जमा हैं वोह में बाटना चाहता हूँ. ये में बताता चलूँ की यहाँ में उन आम आदमिओं की बात कर रहा हूँ जो भीड़ का हिस्सा होते हैं जिनकी कोई शकल नहीं होती जिनको कोई नहीं देखता कोई भी नहीं याद रखता .
मुझे अपने बारे में कोई खुश फहमी नहीं है और कभी भी भीड़ में रास्ते में हाल में कभी भी किसी ने मुड़कर नहीं देखा या नज़र भर कर नहीं देखा या आँख से आँख नहीं मिलाई . हम भी अपनी दुनिया में मगन रहे और किसी किस्म का गम नहीं . फिर कभी कभी लोग और खासकर औरतें बडे ध्यान से देखती हैं तो मुझे कुछ खुश फहमी हुई और ये सिलसिला आज शादी के ३४ साल बाद भी जारी है मगर जब में ने ध्यान दिया तो ये औरतें और आदमी ध्यान से तब ही देखते हैं जब हमारी बेगम हमारे साथ होती हैं और अब जब बेगम ने पिछले ६ साल से बुर्का ओढना शुरू कर दिया है तो में ने महसूस किया की बेगम की मोजूदगी में देखने वालों की गिनती कई गुना बढ़ गई है शायद बुर्के की वजह से देखने वालों को अंदाज़ ही नहीं होता की ये Antique है नौजवान नहीं. में ने इस बात की तरफ अपनी बेगम का ध्यान भी दिलाया तो वोह पहले तो बहुत खुश हुईं मगर जब ध्यान दिया तो वोह औरतें जब वोह अकेली जाती हैं तब इतने ध्यान से नहीं देखती हैं.
इस बारे में हमारा ख्याल है की इसकी वजह ये ख्यालात हो सकते हैं.
१. हूर के पहलू में लंगूर
२.हाय इस आदमी की किस्मत फूट गई.
३. कैसी कैसी औरतों की शादी होगई और हम अभी भी कुंवारे ही हैं.
ये खुदा जाने मगर ये सच ही है. की जब बेगम के साथ हो तो लोग ध्यान देते हैं और लोगों की ये कमी हमारे मुल्क में ही नहीं है ये बीमारी बहार के मुल्कों में भी बराबर पाई जाती बस वोह ज़रा निगाह बचा कर देखते हैं और हम बे-हेयाई की हद पार कर देते हैं. इस पर हमारी बेगम नैन शाहजहांपुर का ही एक बहुत पुराना किस्सा सुनाया की उनके पड़ोस में रहने वाली एक तेज़ तर्रार बुज़ुर्ग खातून रोज़ सुबह बुर्का पहन कर बहादुरगंज से गर्रा फाटक तक घूमने जाती थीं. उनका जूता टूट गया तो उनहूने अपनी बहू का जूता ले लिया और घूमने जाने लगीं मोहतरमा ने ध्यान दिया की एक नौजवान रोज़ उनको पुल तक पीछा करता है पहले तो उनकी समझ में नहीं आया फिर ध्यान दिया की उनका जूता आजकल बहुत शोख रंग का जो लडकियां पहनती हैं वैसा ही है,
फिर एक दिन उन्हूंने उसको रोक कर नकाब पलट दी और कहा अरे नालायक में तेरी माँ की उम्र की हूँ अफ़सोस अगर आज के लडके होते तो फ़ौरन जवाब देते की हम भी तो अब्बा के लिए ही ढून्ढ रहे हैं.
अब ये मुसीबत है की जब अकेला होता हूँ तब भी कुछ लोग बहुत ध्यान से देखते हैं मगर ये वोही लोग होते हैं जो मेरी उम्र के हैं और दाढ़ी रखते हैं.
वोह शायद सोचते हों की अरे आदमी दाढ़ी रखा कर ऐसा लगता है ?
I went to a deprmental store and lost my wife some where.She entered a shop and then another andI lost her track. I was bewildered how to find her. My friend came along and told me a slotion. Go and ask a few questions to that beautiful lady. I went and was on second question only that my wife appeared from no where and said, kahan kahn dhooda, tum yahan ho. (said a friend of mine).
ReplyDelete