LORD पर द्रविण ने शतक लगा दिया , ये शायद उसका ३३ वान शतक है क्या बात है पूरी दुनिया , नहीं पूरी दुनिया नहीं सिर्फ MEDIA ने इतना शोर मचा रखा था तेंदुलकर के महाशातक का . मैं भी तेंदुलकर का बहुत बड़ा फेन हूँ मगर ये जो मीडिया शोर करती है तो मुझे तन्दुलकर से हमदर्दी हो जाती है इस खेल में Chance , Catch , Pitch & Weather का बहुत बड़ा रोल होता है ऐसे में महाशातक की आस करना बेवकूफी है और सट्टे वालों ने सचिन के ० पर आउट होने पर भी सट्टा लगाया था महाशातक ज़रूर लगे गा मगर अपने समय पर .......अपने इस जीवन में , मैं ने दो बहुत बड़ी प्रतिभाओं को ज़िन्दगी भर गलत समय पर पैदा होने की वजह से सब कुछ होते हुए अपनी छमताओं के अनरूप न तो नाम मिला ना तो दाम मिला और न तो आम जनता ने सराहा .....
एक है सुमन कलायन्पुरी जो जीवन भर महान लता दीदी के साए मैं पनप ही न पाएँ एक और दुर्भाग्य ये है की लता दीदी आज भी उतना ही अच्छा गा रहीं हैं और पूजी जा रही हैं और आम जनता सुमन को भूल चुकी है
दूसरा द्रविण है जो आज भी खेल रहा है जमा हुआ है मगर सामने सचिन है और वोह तेंदुलकर के साए मैं वोह नाम नहीं कमा पा रहा है जिसका वोह हक़दार है कितने मैच उसकी वजह से भारत ने जीते हैं और कितनी बार वोह सामने खडी पराजय को भगा कर एक दीवार बन गया बस वोह एक ही नाम कम पाया MR WALL
So I salute Mr Wall , I know all Cricket Pundit would acknowledge his contribution. I know He would save this match also and burning my midnight candle would not go waste
Rahul Dravid is playing at 103 & India is 286/9 . His contribution is more than 33% at this stage. Simply great.
So India all out at 286 , Rahul Dravid 103 Not out and a deficit of 188................I an not afraid ' IN CRICKET CHANCE PLAY THE BIGGEST ROLE ' & ' MEDIA MAKES THE BUCK AND MAKE A ...... OF BILLIONS."
So India all out at 286 , Rahul Dravid 103 Not out and a deficit of 188................I an not afraid ' IN CRICKET CHANCE PLAY THE BIGGEST ROLE ' & ' MEDIA MAKES THE BUCK AND MAKE A ...... OF BILLIONS."
No comments:
Post a Comment
kindly be modest in your comments.