२००० वाँ टेस्ट मैच , मैदान लार्ड और ४५८ रन का टार्गेट , ३.८५ रन हर ओवर मैं बनाने हैं क्रिकेट के इतिहास में आज तक ऐसा मुमकिन नहीं हुआ
हमारा मीडिया जोर लगा रहा , अपनी टीम से उम्मीद कर रहा है की ये भी कर दिखाओ , असली बात सामने ला ही नहीं रहा है ये इंग्लिश टीम है ये उनका घर है क्रिकेट का मक्का है जहां हमारी टीम के बहुत से मेम्बर पहली बार खेल रहे है वहाँ का मौसम हमको सूट नहीं करता है ज़हीर , गंभीर घायल हैं सचिन बीमार हैं
इतना बोझ मत डालो , उनलोगों ने टार्गेट सोच समझ कर दिया है हम ये क्यों नहीं सोचते की दोनों पारी में हम उनकी टीम को आउट नहीं कर पाए हमेश इंग्लिश टीम ने ही पारी घोषित की है इन हालत में हम कुछ ज्यादा ही उम्मीद करते हैं
हम एक नंबर पर हैं और अगर हारते हैं तो ये ताज छीन जाएगा .
ये खेल है इसको खेल ही रहने दो लगान मत बनाओ
जो भी होना है आज ही हो जाएगा
क्या चमत्कार होगा ?
देखते हैं हमलोग
लीजिये इंतज़ार ख़तम और हमलोग १९६ रन से हार गए ......................................
No comments:
Post a Comment
kindly be modest in your comments.