QORAAN AND ECONOMICS
I am aware that there was a person who earned sometime back his Ph.D. from a Gujarati University proving two things , one after the other: (one):-That The Qoraan is NOT from God (Naoozobillah) and (two):- That The Qoraan IS from God. The names of the person and that of the Uni have escaped me.
Before I ask you to read further, I wish to ask Allah (SWT) and you to pardon me if I have made a mistake in what I think is the case.
My coviction is that it is from the heart that you must SEE the Qoraan and you will see it IS from the God and no PROOF is required. Never the less, we have been asked by Allah (SWT) in Qoraan itself to ponder and think. And we cannot but notice certain things. Although I am definitely no authority, no, not even nearly, of Qoraan or of any other disciplin like Economics. But certain things become so popular that even novices come to know about it. I have also come across a very established rule of economics. I noticed that this rule recieved Allah’s attention and He asks us to follow it. The rule is: ‘spend’ and ‘do not save’ (so that the economy will be vibrant.) Also the less the interest, the more progressive the economy. (SEE THE FEW AYAT OF SURAH BAQARAH AND THE WORDS, " WAMIMMA RAZAQNAHUM YUNFIQOON")
A shared blog hosted by Mohd. Saleem Khan, Mazhar Masood and Shakil Akhtar to pour out their experiences of life span of about 65 years each and share memories of past good or bad with each other as well as with all viewers of this blog.
Sunday, 29 May 2011
Saturday, 28 May 2011
AAP BEETI
Dhaanpa Kafan Nay Daag-e-ayeubay Brahangi,
Main varna har Libaas main Nangay-wajood tha. GHALIB
Main varna har Libaas main Nangay-wajood tha. GHALIB
न जाने क्यों ये शेर पढ़कर और एक ख़त पढ़कर ४५ साल पहले का वाक़िया याद आ गया . पहले तो ये बता दूं की अब Pension पाने के बाद तो सब को ये हकीकत मालूम हो जाती है की सब लोग सिर्फ Pensioner हैं और अब उनका कोई दूसरा Status नहीं . हम लोग मतलब सलीम साहेब , मरहूम सईद अफज़ल और बहुत से दोस्त तब नौजवान थे और एक एक बेंच के इंचार्ज थे हम सब का Boss एक फोरमैन होता था जो २०-२५ साल की नौकरी कर चुका होता था . ये सब बताने का मतलब ये है कि एक Situation का असली मज़ा लिया जा सके . हाँ हमारे पास एक नौजवान लेबर था वोह छुटि से पहले नहाता , एक अछि सी पैंट और कमीज़ पहन कर बिलकुल हीरो बनकर जाता था और वोह रोज़ तिलहर से आता जाता था तिलहर के बहुत लोग फैक्ट्री में थे
एक दिन मालूम हुआ कि उसने अपने मोहल्ले में बताया हुआ है कि वोह फैक्ट्री में फोरेमेन है उसदिन हमें इसके माने समझ में आये " Where Angels fear to tread Fools rush in "
इस तरह बहुत से लोग ये गलती कर देते हैं , इस फैक्ट्री के एक Manager { Class I Officer} ने मुझको बताया था कि में जब अपनी फॅमिली में जाता हूँ तो अपने को General Manager बताता हूँ फिर भी IAS , IPS के बीच कोई ख़ास इज्ज़त नहीं मिलती कुछ हम सब के और हमारे समाज के Mental Blocks हैं जो दूर ही नहीं होते जैसे आज IIT IIM कि Brand Value है जो बहुत जल्द नीचे आने वाली है क्योंकि मंत्री लोग ही कह रहे हैं
इस पर वोह मशहूर बात याद आई जब गाँव कि एक बुढ़िया ने खुश होकर SP Saheb को दुआ दी थी खुदा करे वोह दरोगा हो जाएं
बस साहेब ज्यादा तर दूर के ढोल सुहाने होते हैं या फिर ये कह लें कि अंगूर खट्टे हैं.
A romantic Ghazal sung by Abida Parveen
Mujh ko is ghazal ka yeh sher bahut pasand hai -
Allah re chashm-e-yaar ki mojiz bayania.n
Har ek ko hai guma.n ke mukhaatib hami.n rahe.
Doosra ek sher is liye pasand hai ke hum logo.n ke hasb-e-haal hai.-
Jaa aur koi zabt ki duniya talaash kar
aey ishq hum to ab terey qaabil nahi.n rahey
दिल का गुबार
weapons
28 May
Maulana Azad was one of the great personalities in Political and academic setup in India for a long time. He was a prolific writer as he was also a very sensible thinker. He died when I was in class 7 and I still remember the day the school was closed for it. We were told that the Minister of Education had died. Now a days the ministers of Education are sometimes even those who cannot write their name. Azad was the most eligible person for that post.
Much later in 1987 I found his book Ghubar-e-Khatir in my uncle’s collection and read it. Now I own my own copy of it and cannot read it enough.
There are many matters discussed in it from many angles. He wrote all this addressing to some friend of his whom he addressed as ‘siddeeq-e-mukarram’.
Two things I now remember off hand are: (the gist, not exact words)
(i) Muslim Ummah must work for acquiring and keeping not only the capability of producing weapons but also maintaining a clear superiority in it above that of the western powers if it has to save it self from total submission.
There was a time not long ago when Muslims had that superiority and when Muslim forces invaded European countries, the priests and common men prayed in churches for victory and the prayers went unheard. Muslims came and conquered. Now Muslims pray in the mosques and the prayers go unheard while the west continues to dominate as they wish over muslims.
(This was true 70 years or so ago and it could not be more true today. Now I DO NOT necessarily agree with this theses. Violence begets violence and peace and harmony is achieved through love. One must try to achieve consensus among civilisations and promote one’s point of view by demonstrating patience and tolerance . )
(ii) He wrote aboutJerusalem. He analysed and found that this word means Darussalaam. Which in Arabic means the place of peace.
Now I have lived in two of the three Darussalaams in this world. InTanzania, Dar-es-Salaam for about 8 years and in Brunie Darussalaam for 14 years. I hav yet to visit Jerusalem and HOPE to go the one above hereafter.
28 May
Maulana Azad was one of the great personalities in Political and academic setup in India for a long time. He was a prolific writer as he was also a very sensible thinker. He died when I was in class 7 and I still remember the day the school was closed for it. We were told that the Minister of Education had died. Now a days the ministers of Education are sometimes even those who cannot write their name. Azad was the most eligible person for that post.
Much later in 1987 I found his book Ghubar-e-Khatir in my uncle’s collection and read it. Now I own my own copy of it and cannot read it enough.
There are many matters discussed in it from many angles. He wrote all this addressing to some friend of his whom he addressed as ‘siddeeq-e-mukarram’.
Two things I now remember off hand are: (the gist, not exact words)
(i) Muslim Ummah must work for acquiring and keeping not only the capability of producing weapons but also maintaining a clear superiority in it above that of the western powers if it has to save it self from total submission.
There was a time not long ago when Muslims had that superiority and when Muslim forces invaded European countries, the priests and common men prayed in churches for victory and the prayers went unheard. Muslims came and conquered. Now Muslims pray in the mosques and the prayers go unheard while the west continues to dominate as they wish over muslims.
(This was true 70 years or so ago and it could not be more true today. Now I DO NOT necessarily agree with this theses. Violence begets violence and peace and harmony is achieved through love. One must try to achieve consensus among civilisations and promote one’s point of view by demonstrating patience and tolerance . )
(ii) He wrote aboutJerusalem. He analysed and found that this word means Darussalaam. Which in Arabic means the place of peace.
Now I have lived in two of the three Darussalaams in this world. InTanzania, Dar-es-Salaam for about 8 years and in Brunie Darussalaam for 14 years. I hav yet to visit Jerusalem and HOPE to go the one above hereafter.
Friday, 27 May 2011
AAP BEETI
Ye to naheen ki Gam naheen
haan meri aankh nam naheen
Tum bhi to tum naheen ho aaj
Ham bhi to aaj ham naheen
Ab na Khushi ki hai Khushi
Gam kaa bhi ab to Gam naheen
Maut agarchay maut hai
Maut say zeest kam naheen
Firaq Gorakhpuri
ये कैफिअत हम महसूस कर सकते हैं मगर बयान करने के लिए फ़िराक ही दरकार हैं...
haan meri aankh nam naheen
Tum bhi to tum naheen ho aaj
Ham bhi to aaj ham naheen
Ab na Khushi ki hai Khushi
Gam kaa bhi ab to Gam naheen
Maut agarchay maut hai
Maut say zeest kam naheen
Firaq Gorakhpuri
फ़िराक साहेब जब अपने रंग मैं कलाम कहते हैं तो आप सिर्फ वाह वाह ही कह सकते हैं
मुद्दतें गुजरीं तेरी याद भी आई ना हमें ,
और हम भूल गए हों तुझे ऐसा भी नहीं .ये कैफिअत हम महसूस कर सकते हैं मगर बयान करने के लिए फ़िराक ही दरकार हैं...
AAP BEETI
फैज़ अहमद " फैज़ " इस सदी का , एशिया का , सब से बड़ा शायर इनका कलाम सुन ना तो हमारी किस्मत मैं कहाँ मगर भला हो उनके चाहने वालों का और YOUTUBE का उनका आखरी मुशाइरा भी सुन ने को मिल गया
At this moment it seems like
Nothing exists.
No moon , no Sun , neither
Darkness , nor radiance.
In front of Eyes , there is some ,
Beauty behind laced Curtains,
In the domains of heart ,
Some pain resides.
Perhaps in the dense tree,
In fancy boughs ,
No dream will ever come ,
To seek refuge..
May be it is just an illusion ,
Or May be something I heard,
In the street, there are sounds,
Of some one's vanishing footsteps.
No estrangement , no ,
Affection no involvement,
No one is yours, for me,
No one a stranger.
It is true this lonesome moments is,
very cruel and testing.
But O my heart , this is only,
Just a moment,
Take courage , there is all the,
Time that remains to live.
FAIZ AHMAD ' FAIZ'
Nothing exists.
No moon , no Sun , neither
Darkness , nor radiance.
In front of Eyes , there is some ,
Beauty behind laced Curtains,
In the domains of heart ,
Some pain resides.
Perhaps in the dense tree,
In fancy boughs ,
No dream will ever come ,
To seek refuge..
May be it is just an illusion ,
Or May be something I heard,
In the street, there are sounds,
Of some one's vanishing footsteps.
No estrangement , no ,
Affection no involvement,
No one is yours, for me,
No one a stranger.
It is true this lonesome moments is,
very cruel and testing.
But O my heart , this is only,
Just a moment,
Take courage , there is all the,
Time that remains to live.
FAIZ AHMAD ' FAIZ'
Wednesday, 25 May 2011
AAP BEETI
पहले तो ये सोचा की शकील भाई के सच पर Comment लिख दूं मगर सच क्या है सच अगर हम को दिख जाए तो फिर समझ लो की दुनिया पा ली और इस दुनिया के बाद जो कुछ है वोह भी पा लिया हम अपनी समझ , अक्ल , इल्म के दायरे में बंद हैं और हमारे छोटे छोटे फायदे , ये रिश्ते , ये हवस , ये सब हमको सच से बहुत दूर ले जाते हैं हमारे वहम , हमारे खौफ ये सब आँखों पर पट्टी बांध देते हैं और लालच से दोनों हाथ बन्ध जाते
खैर साहेब यहाँ हस्सास इंसान के लिए सिर्फ दर्द ही दर्द है और वोह भी अपनों से...........
ये ज़िन्दगी कभी कभी अज़ाब लगे है ,
कूवाते-समात कभी कभी अभिशाप लगे है ,
नाकर्दा गुनाहों की जब हमको सजा मिले ,
ये कहाँ का बताओ इन्साफ लगे है .
दिल चाहे की छोड़ दूं जिनसे ये शाप मिले ,
मगर अपनों को छोड़ना भी तो पाप लगे है
हमलोग न तो लिख सकते हैं न ही गा सकते हैं , शामे-फ़िराक पे ग़ज़ल आबिदा परवीन की आवाज़ में सुनें.
शबे-फ़िराक तो गुज़र ही गई है क्या अब भी रौशनी नहीं दिखी..................................
सत्त्यम एव जयते
सत्यम एव जयते
यह संस्कृत का एक मशहूर फरमान है ।
लेकिन सच क्या है, जीत क्या है, यह एक सवाल है ।
इस का उत्तर क्या है
हम तो अक्सर जीतते जीतते जान कर हार जाते हैं । और इस हार में जीत से ज़ादा मज़ा होता है।
सच को ढूँढते ढूंढते झहूट की दीवार को चाटते हैं और जब दीवार ख़तम होती है तो सच भी घाएब हो जाता है ।
बस एक सुराख़ हासिल होता है।
सत्यम एव जयते का क्या यह मतलब है के जो सच होता है वोह जीतता है?
या जो जीतता है वोह सच होता है?
जीतने के लिए तुम्हारा सच होना ज़रूरी है
या सच सच जब ही हो गा के वोह जीत कर दिखाए?
और जीतना तो है मगर किस से। यानी हमारे (सच कह रहा है) साथ कौन खेल रहा है जिस से हम को जीतना है?...................
क्या यह काफी नहीं है के सच सच है। क्या ज़रूरी है के वोह जीते भी?
सच तो बे निआज़ होता है। उस को जीत और हार से क्या लेना देना।
..............
बक रहा हूँ जुनूँ में क्या क्या कुछ .......
(सलीम ने खुद ही हम को यह मोका दिया है के हम अपनी दिल की भरास निकालें। अब भुगतो ।)
यह संस्कृत का एक मशहूर फरमान है ।
लेकिन सच क्या है, जीत क्या है, यह एक सवाल है ।
इस का उत्तर क्या है
हम तो अक्सर जीतते जीतते जान कर हार जाते हैं । और इस हार में जीत से ज़ादा मज़ा होता है।
सच को ढूँढते ढूंढते झहूट की दीवार को चाटते हैं और जब दीवार ख़तम होती है तो सच भी घाएब हो जाता है ।
बस एक सुराख़ हासिल होता है।
सत्यम एव जयते का क्या यह मतलब है के जो सच होता है वोह जीतता है?
या जो जीतता है वोह सच होता है?
जीतने के लिए तुम्हारा सच होना ज़रूरी है
या सच सच जब ही हो गा के वोह जीत कर दिखाए?
और जीतना तो है मगर किस से। यानी हमारे (सच कह रहा है) साथ कौन खेल रहा है जिस से हम को जीतना है?...................
क्या यह काफी नहीं है के सच सच है। क्या ज़रूरी है के वोह जीते भी?
सच तो बे निआज़ होता है। उस को जीत और हार से क्या लेना देना।
..............
बक रहा हूँ जुनूँ में क्या क्या कुछ .......
(सलीम ने खुद ही हम को यह मोका दिया है के हम अपनी दिल की भरास निकालें। अब भुगतो ।)
Monday, 23 May 2011
AAP BEETI
कल रात करीब १०.३० बजे IPL का मैच देख रहा था की अपने बच्चे का फ़ोन आया की वोह करीब रात के ११ बजे आ रहे हैं तो दरवाज़ा खोल कर बहार आया , देखा की एक कार पड़ोस की गली में सड़क पर ढेर की गई रेत में फँस गई है { हमारे पडोसी मकान बनवा रहे हैं तो यह इताब तो मोहल्ले वालों को झेलना ही है } जब में पास गया तो गारी चालक ने सलाम किया , में ने पूछा की में क्या कर सकता हूँ उन्होंने कहा की एक फावड़ा दरकार है दो मजदूर { जो शायद वोह ही लाये थे } लगे हुए थे में घर आया फावड़ा तो नहीं मिला मगर एक कस्सी मिल गई वोह ले कर में ने उनके आदमिओं को दे दी. करीब आधे घंटे की महनत के बाद वोह कार वहाँ से निकल सकी .
खैर जब वोह लोग जाने लगे तो में ने उनको पहचान लिया वोह मोहल्ले के ही थे और उनके साथ जो मोहतरमा थीं वोह बोलीं " चचा सलाम , इस दौर में इतनी मदद कौन करता है शुकरिया "
में हैरान था की क्या हमलोग इतने खुदगर्ज़ हो गए , क्या घर से बाहर निकल कर किसी की परेशानी बाट नहीं सकते क्या ज़िन्दगी IPL , TV Serial , और TV Film में ही सिमट कर रह गई है हम TV ko Idiot Box कहते हैं क्या हम खुद Idiot बनकर नहीं रह गए हैं .
मगर ये तो घर घर , हर मोहल्ले और शहर की हालत है जब कोई परेशानी पड़ती तो हम को मालूम होता है की हम कितने अकेले हैं.......
मगर ये तो घर घर , हर मोहल्ले और शहर की हालत है जब कोई परेशानी पड़ती तो हम को मालूम होता है की हम कितने अकेले हैं.......
Friday, 20 May 2011
AAP BEETI
आज सुबह सुबह सलीम साहेब ने वजीर अंजुम का ज़िक्र कर दिया बस क्या था वोह खूबसूरत इंसान और उससे भी ज्यादा मदहोश आंखें और वोह पढने का अंदाज़ याद आ गया कैसे कैसे लोग हमारे बीच मैं नहीं रहे भला हो सलीम साहेब के ब्लॉग का उनका कलम पढ़ कर यादें ताज़ा कर लीं
हादसे राह भूल जाएँ गे साथ मेरे कोई चले तो सही ....
वजीर अंजुम
खैर अब हम उस उम्र मैं हैं की "In Obituary column most of the name appears of our colleagues or friends " ये छोटा सा शहर है तमाम लोग जो हमारी उम्रर के हैं वोह किसी न किसी तरह से Ordnanace Clothing Factory Shahjahanpur से जुडे हैं और वहीं के एक साथी हैं जो ५-६ माह मैं कहीं न कहीं टकरा जाते हैं और साहेब वोह सिर्फ एक ही तरह की खबर देते हैं उनका अंदाज़ ये है " अरे गंगवार साहेब याद हैं वोह नहीं रहे और वोह अपना कैंटीन मेनेजर चतुर्वेदी उसका तो एकदम से दिल का दौरा पडने से इन्तेकाल हो गया जबकि वोह शुगर का मरीज़ था { मनो शुगर वाला मर ही नहीं सकता } अशोक के बारे मैं क्या बताएँ वोह तो आप का ख़ास दोस्त था रति राम को तो मरे हुए बहुत साल हो गए कलीम साहेब का आपको मालूम ही हो गा "
इसतरह वोह मेरी GK नहीं बढ़ाते बल्कि मेरा दिल बुझा देते हैं फिर इसबार मैंने उनका काउंटर Doze निकाला उनसे पूछा पोपली साहेब के बारे मैं मालूम है वोह १९८७ में Retire हुए थे कल फून आया था बहुत मजे में हैं सब के बारे में पूछ रहे थे और खान साहेब वोह तो १९९१ मतलब २० साल पहले ही फारिग हुए थे कल अपनी बेटी को स्कूटर पर ले कर कहीं जा रहे थे यहाँ पर ये कहना और भी मुनासिब होगा की इन खान साहेब के बात करने का अंदाज़ और लहजा उतना ही दिलचस्प है जितना १९६३ में यानी ४८ साल पहले था वोह बहुत दिलचस्प इंसान हैं और फिर में उन साहेब को बताया की एक साहेब अब भी बाज़ार में पैदल मिलते हैं और सब्जी खरीद रहे होते हैं वोह १९७७ मतलब ३४ साल पहले फारिग हुए थे
लेकिन हमारे यहाँ हम लोग सिर्फ खबर के भूके हैं जब तक कोई मरता नहीं खबर नहीं बनती बात करने का मौजू नहीं बनता ..............
हादसे राह भूल जाएँ गे साथ मेरे कोई चले तो सही ....
बात वजीर अंजुम की थी उसके कलाम की थी और आज भी इस शहर में उसको लोग याद करते हैं ज़िक्र होता है और एक शाइर की यही कामयाबी है ........
AAP BEETI
भाई शाइरों की हिम्मत और इमानदारी का तो मैं काइल हों , मगर मजाज़ का कलाम और खासकर उनकी अपने तारुफ़ पर लिखी ग़ज़ल पढने के बाद तो दिल ही खुश हो गया. Khuub pahachaan lo asrar huu.N mai.n
jins-e-ulfat kaa talab_gaar huu.N mai.n
ishq hii ishq hai duniyaa merii
fitanaa-e-aql se bezaar huu.N mai.n
aib jo haafiz-o-Khayyaam me.n thaa
haa.N kuchh is kaa bhii gunah_gaar huu.N mai.n
zindagii kyaa hai gunaah-e-aadam
zindagii hai to gunah_gaar huu.N mai.n
merii baato.n me.n masiihaa_ii hai
log kahate hai.n ki biimaar huu.N mai.n
|
AAP BEETI
Since last three generations we have been in Government Services . Earlier two i.e. my father & grandfather are no more and I am a retired Government Official drawing pension. I am narrating this because I want to clarify the Class to which we belong. I made this classification on my own.
1. Super Rich .... Those who make news for their fortunes.
2. Very Rich ..... These persons are really rich but often they don't make news.
3. Rich ................. Rich means , rich who can buy all the comforts which they desire.
4. Middle class.......... As their name illustrates they are no where.
5. Poor........................Poor means Poor who is not assured of his both times meal.
6.Non-entity .......These Poor don't figure any where and no body bothers/cares about them . They have got no voice.
Just to be modest about ourselves we made three Class of Middle Class viz. Upper Middle Class , Middle Class and Lower Middle Class and I placed myself in Lower Middle Class and I was happy till yesterday. A news item has robbed my satisfaction , with which I lived so long. A report by National Council for Applied Economic Research { NCAER} for " Center for macro Consumer Research " has explained that a family falls under middle class whose annual income is between 3.7 Lakh to 17 Lakh based on price level of 2009-10.
Now I as a Pensioner I don't fall even under Lower Middle Class, that means I am really a poor man and so long I was cheating myself.
However in this age of information , we all have got access to all the data , information & report but have we got knowledge ? I feel that we lack knowledge. These data & reports are like Bikini which shows all the prominent things but conceals all the vital statistics.
They say this is information age but I feel that it is mis-information age. We are being regularly fed with all the things which are not relevant to us and all the matters which really matter to us are being kept aside . Matters important to us are not being brought out and we are busy with CWG , IPL , World Cup and next year in Olympic . These things which are not important for us being planned well in advance and things which matter for Poor are being ignored lying hidden or being pushed under the carpet.
ye faislaa to shaayad Waqt bhi na kar sakay
Sach kaun boltaa hai adaakaar kaun hai ...
Mairaj Faizabadi
This applies to all the items , media report , and whatever we read , surf , listen or even think........
1. Super Rich .... Those who make news for their fortunes.
2. Very Rich ..... These persons are really rich but often they don't make news.
3. Rich ................. Rich means , rich who can buy all the comforts which they desire.
4. Middle class.......... As their name illustrates they are no where.
5. Poor........................Poor means Poor who is not assured of his both times meal.
6.Non-entity .......These Poor don't figure any where and no body bothers/cares about them . They have got no voice.
Just to be modest about ourselves we made three Class of Middle Class viz. Upper Middle Class , Middle Class and Lower Middle Class and I placed myself in Lower Middle Class and I was happy till yesterday. A news item has robbed my satisfaction , with which I lived so long. A report by National Council for Applied Economic Research { NCAER} for " Center for macro Consumer Research " has explained that a family falls under middle class whose annual income is between 3.7 Lakh to 17 Lakh based on price level of 2009-10.
Now I as a Pensioner I don't fall even under Lower Middle Class, that means I am really a poor man and so long I was cheating myself.
However in this age of information , we all have got access to all the data , information & report but have we got knowledge ? I feel that we lack knowledge. These data & reports are like Bikini which shows all the prominent things but conceals all the vital statistics.
They say this is information age but I feel that it is mis-information age. We are being regularly fed with all the things which are not relevant to us and all the matters which really matter to us are being kept aside . Matters important to us are not being brought out and we are busy with CWG , IPL , World Cup and next year in Olympic . These things which are not important for us being planned well in advance and things which matter for Poor are being ignored lying hidden or being pushed under the carpet.
Sach kaun boltaa hai adaakaar kaun hai ...
Mairaj Faizabadi
This applies to all the items , media report , and whatever we read , surf , listen or even think........
Thursday, 19 May 2011
बुलबुल
नसीब हैं की उनके आँगन में बुलबुल ने बसेरा डाल लिया है हम ने आज तक कोई बुलबुल नहीं देखी न उसकी आवाज़ सुनी बस किताबों में उसका तजकिरा देखा है । आज इन्टरनेट पर देखा भी और आवाज़ भी सुनी, वाह वाह। कोएल तो कूकती है और हम जैसे बूढ़े भी सुन लेते हैं लेकिन बुलबुल की अपनी एक दुनया होती है। यहाँ न्यू ज़ीलैण्ड में सैकड़ों चिड़ियाँ होती हैं और खूब बोलती हैं लेकिन बुलबुल और कोएल नहीं देखी। उर्दू शायरी में बुलबुल को एक खास मुकाम हासिल है लेकिन कोयल को किसी शाएर ने जहाँ तक मुझे मालूम है नहीं अपनाया। अजीब बात है मुझे एक भी शेर बुलबुल वाला याद नहीं आ रहा है सिवाए इसके, की "हम बुलबुलें हैं इसकी यह गुलसितां हमारा और इस शेर में रवाइती हुस्न, शौक़ और इश्त्याक का फुक्दान है । आज ३१ मई को सलीम साहेब की बदौलत मुझे यह शेर मिला :
यह आरज़ू थी तुझे गुल के रू बरू करते
हम और बुक्ल्बुले बेताब गुफ्तुगू करते
(आतिश)
वैसे चिड़ियों, मौसम, रंगों और फूलों से रस्मो राह रखने वालों से वास्ता रख सकते हो। उन पर भरोसा कर सकते हो। वह एक खूबसूरत दिल के मालिक होते हैं। यहाँ पर मुझे मजहर याद आ रहे हैं।सुबूत के तौर पर वोह बुलबुल जो उनके साथ रहती है।
शकील अख्तर
Tuesday, 17 May 2011
AAP BEETI
अब साहेब सब कुछ Digital है और हर आदमी को मालूम है की क्या है . जब मैं ने TV पर देखा की आज दिल्ली मैं तापमान ४४.१ C है तो मैं ने अंदाज़ लगाया की हमारे शहर का भी तापमान ४१ C के आस पास ही हो गा मगर भला हो Digital Electronic Clock का हमारे मौलाना ने फ़ौरन कहा नहीं हमारे शहर का तापमान भी ४३ से कम नहीं क्योंकि मस्जिद की घडी ही ४० बता रही है भला हो इस बहस का हमारा ध्यान गर्मी से हट कर आंकड़ों मैं फँस गया.
मैं ने पहले बताया था की इसी मौसम में बुलबुल अंडे देती है मेरे छोटे से आँगन में हर साल एक बुलबुल का जोड़ा ये फ़र्ज़ अदा करता है ऊपर फोटो में बुलबुल अपने अण्डों पर सकूं से बैठी है बिना किसी किस्म का गर्मी का शिकवा किये.
AAP BEETI
आज वक़्त की धूल में एक गीत दब कर रह गया है ये नीरज का वो मशहूर गीत है जिसने उनको बे-ताज बादशाह बना दिया था और वोह बॉलीवुड तक पहुंच गये थे
भला हो You-tube का सब सुनने को मिल जाता है आप केवल सुनें देखें न
AAP BEETI
Shakil Bhai you referred the Gazal sung by Habib Wali. This is wonderful and one of my favourite in old days . However it now again seems more relevant with the present set up. Hope you would like it Regards. Mazhar masood
Monday, 16 May 2011
AAP BEETI
लीजिये मई का महीना अपने शबाब पर है पारा ४० को पार कर चूका है और हम हर साल की तरह गर्मी का रोना रो रहे हैं साहेब हम भी बहुत न-माकूल चीज़ हैं हर मौसम मैं रोते ही रहते हैं हर बार जब Petrol , Gas Diesel के दाम बढते हैं तो हमारी कमर टूट जाती है लेकिन ६ महीने बाद फिर दाम बढते हैं तो फिर ये कम्बखत टूट जाती ये कमर क्या चीज़ है ये तो कोई कवि ही समझ सकता है जो बराबर टूटती है और होता कुछ नहीं
ये ज़रूर है जब हम अपने ज़माने की फ़िल्मी Heroines की कमर याद करते हैं तो फख्र से सर ऊंचा हो जाता है क्या सेहत होती थी आजकल तो Heroines की माताश्री की कमर भी उनकी कमर से कम होती है ये सब कितनी बीमार सी लगती हैं ..... और अब तो ZERO का Funda आ गया है खुदा जाने ये क्या होता है मैं तो ये समझता हूँ Bones+Skin और बाक़ी सब Zero ही होता है.
बात तो साहेब गरमी की है इसका अलग ही मज़ा है खूब पानी से खेलो जितना चाहो शरबत पियो खरबूजे और तरबूज आ चुके हैं और आम भी बस आने वाले हैं ये नैमतें फिर कहाँ रात को ज़रा खुले आँगन मैं आप लेट कर देखें सुबह के वक़्त जो हवा चलती है वोह फिर कहाँ बच्चों को पोखरों मैं अठ्खेलियन करते देखिये और इस मौसम मैं उनको क्रिकेट खेलते देखिये और हिम्मत की दाद दीजिये आजकल ही बुलबुल अपने बच्चों को उड़ना सिखाती हैं वोह देखिये खुदा की कुदरत हर तरफ बिखरी पड़ी है इस सुहाने मौसम का मज़ा लीजिये बस खाली पेट न हों पानी और पानी बस इसका सेवन करैं. आप महसूस करेंगे की इस मौसम का कोई बदल ही नहीं है...........
नहीं आपको हमारी बात ठीक नहीं लगी...................
Saturday, 14 May 2011
AAP BEETI
साहेब १३ मई आई और एक भूचाल मना कर चली गई १३ का अंक हमारी बहन जी को तो Suit करता ही है पता चला की दीदी को भी १३ का ही अंक अच्छा लगता है है मगर South की Iron Lady को भी यह ही Suit कर गया . दिल्ली मैं बैठी शीला बहन और सोनिया जी के चहरे पर भी मुस्कराहट बिखर गई सरदार जी की जुल्फें भी पगरी के अन्दर ही अन्दर लहरा गई होंगी.
हम को बहुत अच्छा लगा की हम ने बहुत वर्षों पहले ही अपने घर की सत्ता एक महिला को ही सोंप कर अमनो-अमान मांग लिया था और हमारे देश की जनता भी कम जागरूक नहीं है उसने भी बार-बार ऐसे ही फैसले किये हैं मगर सियासत के गलियारों मैं बैठे हुए लोग ये नहीं चाहते हैं वरना हर तरफ अमन ही अमन हो.
वीरप्पन को लोग भूल गए होंगे मगर उसकी मूंछें याद होंगी उसका काम भी तमाम Iron Lady ने ही किया था और बहन जी ने तो क्या नहीं किया यहाँ किसी को याद दिलाने की ज़रुरत ही नहीं.
वाह और अगर आप इन सब का अंदाज़े बयान देखें तो कह उठें .......
دیکھنا تقریر کی لذّت کی جو اسنے کہا
میں نے یہ جانا کی گویا یہ بھی مرے دل میں ہے غالب
Tuesday, 10 May 2011
यह क्या ज़िन्दगी है
यह क्या ज़िन्दगी है, यह कैसा जहाँ है
जिधर देखिये ज़ुल्म की दास्ताँ है।
यह शेर १९६४ में फिल्म थी उस में एक गाने का है नामं याद नहीं लेकिन आज भी यह उतना ही हस्बे हल हैऔर अगर तारीख की ओर देखें तो लगता है हमेशा ही से यही सूरत हाल रही है। हाँ मगर स्थानीय तौर पर देखें तो यहाँ न्यू ज़ीलैण्ड में राम राज का सा समां लगता है कभी कभी। इतना सुकून और अमन है, ऐसी साफ सफाई है काम यूं हो जाते है, गाड़ी चोरी हो जाये तो फून पर इन्सुरांस पैसे अकाउंट में दाल दे वगैरा। एक बार पिछले साल हमारी कमीज़ और पतलून गिर गए । यह दोनों चीज़ें हम पहने हुए थे । साथ में सर जोर से दरवाज़े के शीशे पर लगा वोह चकनाचूर हो गया (शीशा , सर नहीं) और इसी लिए सर में गुमडा भी नहीं पड़ा बस ज़रा कान के पास शीशा चुभ गया । इन्शोरांस ने फ़ोन पर ही आदमी भेज कर इतना महंगा शीश बदलवा दिया
ज्यादा तर काम phone पर hi हो जाते हें , के जी घबराने लगता है। हम जो तीसरी चौथी दुनिया वाले हैं इस के आदी नहीं है । यकायक जी चाहता है भाग कर वहीँ चले जाएँ जहाँ परेशानियाँ हैं और धोके हैं और क़दम क़दम पर लुटने के सामन हें । हमारे एक दोस्त कराची में कई हफ़्तों तक सिविक सेण्टर अपने एक जाइज़ काम के लिए खुआर हो ते रहे काम नहीं हुआ आखिर क्लर्क ने पूछा तुम क्या करते हो । कहा अध्यापक हूँ । वोह बोला पहले बताना चाहिय था यहाँ अद्यापकों और बेवाओं से कुछ नहीं लिया जाता। उनका काम हो गया।(यह सच्चा वाक्या है , उन का नाम रहमान है)
हिंदुस्तान और पाकिस्तान को अगर इन की तरह बनना है तो दो बातें करनी हों गी। आबादी पर कंटरोल और education . तीसरी बात यह के वेस्ट से पंगा मत लो। वोह जो कहते है इफ यू कांट विन them ज्वाइन them । कुछ यह कहें गे की ग़ुलामी से बेहतर है के आदमी मर जाय और कौमों को अपनी पहचान और अपनी सभ्यता के अनुस्सर जीना चाहिए । ठीक है तो मरो। चानकिया के अनुसार झुकना अच्छा है के उस में समय
गुजरने के बाद हालात पलटा खा सकते हें ।
लेकिन वेस्ट में सब अच्छा है ऐसा भी नहीं है। बाहर से सब टीप टाप है अन्दर देखो तो ज़ादा तर लोग बचैनी का शिकार हें। मार्केट इकोनोमी ने सब को , अधिकतर लोगों को, क़र्ज़ के जाल में फंसा कर रखा हुआ है। अंदरूनी सुकून जो हमें वहां सूखी रोटी और चटनी के साथ मिलता है वह यहाँ बहुत मुश्किल है यह एक डिलेमा है ।
क्या ख्याल है?
शकील अख्तर
जिधर देखिये ज़ुल्म की दास्ताँ है।
यह शेर १९६४ में फिल्म थी उस में एक गाने का है नामं याद नहीं लेकिन आज भी यह उतना ही हस्बे हल हैऔर अगर तारीख की ओर देखें तो लगता है हमेशा ही से यही सूरत हाल रही है। हाँ मगर स्थानीय तौर पर देखें तो यहाँ न्यू ज़ीलैण्ड में राम राज का सा समां लगता है कभी कभी। इतना सुकून और अमन है, ऐसी साफ सफाई है काम यूं हो जाते है, गाड़ी चोरी हो जाये तो फून पर इन्सुरांस पैसे अकाउंट में दाल दे वगैरा। एक बार पिछले साल हमारी कमीज़ और पतलून गिर गए । यह दोनों चीज़ें हम पहने हुए थे । साथ में सर जोर से दरवाज़े के शीशे पर लगा वोह चकनाचूर हो गया (शीशा , सर नहीं) और इसी लिए सर में गुमडा भी नहीं पड़ा बस ज़रा कान के पास शीशा चुभ गया । इन्शोरांस ने फ़ोन पर ही आदमी भेज कर इतना महंगा शीश बदलवा दिया
ज्यादा तर काम phone पर hi हो जाते हें , के जी घबराने लगता है। हम जो तीसरी चौथी दुनिया वाले हैं इस के आदी नहीं है । यकायक जी चाहता है भाग कर वहीँ चले जाएँ जहाँ परेशानियाँ हैं और धोके हैं और क़दम क़दम पर लुटने के सामन हें । हमारे एक दोस्त कराची में कई हफ़्तों तक सिविक सेण्टर अपने एक जाइज़ काम के लिए खुआर हो ते रहे काम नहीं हुआ आखिर क्लर्क ने पूछा तुम क्या करते हो । कहा अध्यापक हूँ । वोह बोला पहले बताना चाहिय था यहाँ अद्यापकों और बेवाओं से कुछ नहीं लिया जाता। उनका काम हो गया।(यह सच्चा वाक्या है , उन का नाम रहमान है)
हिंदुस्तान और पाकिस्तान को अगर इन की तरह बनना है तो दो बातें करनी हों गी। आबादी पर कंटरोल और education . तीसरी बात यह के वेस्ट से पंगा मत लो। वोह जो कहते है इफ यू कांट विन them ज्वाइन them । कुछ यह कहें गे की ग़ुलामी से बेहतर है के आदमी मर जाय और कौमों को अपनी पहचान और अपनी सभ्यता के अनुस्सर जीना चाहिए । ठीक है तो मरो। चानकिया के अनुसार झुकना अच्छा है के उस में समय
गुजरने के बाद हालात पलटा खा सकते हें ।
लेकिन वेस्ट में सब अच्छा है ऐसा भी नहीं है। बाहर से सब टीप टाप है अन्दर देखो तो ज़ादा तर लोग बचैनी का शिकार हें। मार्केट इकोनोमी ने सब को , अधिकतर लोगों को, क़र्ज़ के जाल में फंसा कर रखा हुआ है। अंदरूनी सुकून जो हमें वहां सूखी रोटी और चटनी के साथ मिलता है वह यहाँ बहुत मुश्किल है यह एक डिलेमा है ।
क्या ख्याल है?
शकील अख्तर
Saturday, 7 May 2011
ज़िन्दगी ओ ज़िन्दगी
ज़िन्दगी भी क्या अजब चीज़ है की जितना उसको सहारा दो उतनी ही वह हम से रूठती जाती है। मिसाल के तौर पर आप शमा जलाएं तो आंध्यां आयें गी। कश्ती का तूफानों से गहरा रिश्ता तो आप को पता ही है, और तो और जहाँ आप ने क़दम निकाला के केले का छिलका आप का मुन्तजिर है। बीमारी में आदमी दवा इस लिए नहीं खाता है की वोह ठीक हो जाये गा, बल्कि इस लिए के आखिर डाक्टर को भी जिंदा रहना है, वरना इतने जानवर हैं सब बीमार पड़ कर बिना किसी दवाई के खुद बखुद ठीक हो ही जाते हैं। या मर जाते हैं। हम भी दवाई खा कर यही करते हैं। जीना मरना एक खेल है जिस पर दुनिया का कारोबार चल रहा है अगर यह न हो तो कौन इस को पूछे। जहाँ यह ज़िन्दगी और मौत नहीं वहां के मौसम जैसे भी हों किसी को कुछ फर्क नहीं पड़ता। कुछ न था तो खुदा था उस वक़्त बस एक जामोद की सी कैफ़ियत थी। इनसान को मार कर अगर खुदा ने क़यामत के दिन फिर से जिंदा करना है तो पहले मारने की भी क्या ज़रुरत थी। और उस दिन सारे एक दुसरे को न जानते हों गे न एक दुसरे की जुबान समझते हों गे फिर हजारों लाखों सालों का फर्क हो गा, तहजीबें कई करवटें ले चुकी हों गी और एक की अच्छी हरकतें दुसरे को बुरी लगें गी। मालूम यह हुआ के हमारे बस में कुछ नहीं बस यह के ....हजरत इब्राहीम ज़ौक़ ने कहा था कुछ इस तरह (हम खुद अपनी मर्ज़ी से नहीं आये और अपनी मर्ज़ी से गए भी नहीं) शेर याद नहीं आ रहा। खुदा आप को खुश रखे।
संपादक : शकील अख्तर
संपादक : शकील अख्तर
Sunday, 1 May 2011
AAP BEETI
BEWAFA JAB WOH NAHIN HAIN, TO YEH QISSA KYA HAI ,
LOG MASROOF HAIN PHIR QUON MUJHE SAMJHANE MAIN.
LOG MASROOF HAIN PHIR QUON MUJHE SAMJHANE MAIN.
FASIH AKMAL QADRI
जनाब ऊपर लिखा शेर बहुत खूबसूरत है , ये हमारे अज़ीज़ दोस्त सलीम खान के लंगोटिया यार का है जो बिला मुबालगा इस छोटे शहर के हमारी GENERATION के बहतरीन हर दिल अज़ीज़ शाईर है .
मगर ये शेर भी कब ज़हन से चिपक जायेंगे कहाँ फिट हो जायेंगे कोई नहीं जानता, हमारी उम्र अब वफ़ा या जफा से बहुत दूर निकल आई है फिर भी लोग क्यों मसरूफ हैं मुझे समझाने मैं अर्ज़ करता हूँ.
डाक्टर ने मेरा Gall Bladder का operation बताया मैं ने फ़ौरन उस Nursing Home में जहाँ हमारे घर और मोहल्ले वाले Operation कराते थे वहां की मर्ज़ी बता दी Surgeon से बात भी हो गई .
ये फैसला करना था की हमारे एक दोस्त जो इन मामलात मैं दखल रखते हैं फ़ौरन कहा " पहली बात तो ये की इस शहर में Operation मत कराओ दूसरी बात ये की Laproscopic Surgery करवाओ "
अब जनाब क्या था एक Debate शरू हो गया हर कोई दोनों तरह की Surgery के Merits Demerits समझा रहा था मेरी हालत भी वही हो गई जो ३६ साल पहले शादी का फैसला एक अनजान लड़की से माँ बाप की मर्ज़ी के मुताबिक शादी का फैसला करने पर हुई थी
सब समझाने वाले वोह थे जिन्होने कभी Operation Table के दर्शन भी नहीं किये थे मगर हम अपने एक दो पढे लिखे साथियों की इस राय पर हैरान रह गय जब हमको बताया गया की दूरबीन Operation के बाद Cancer की संभावना बढ़ जाती है हमको तो आज तक इस पर भी यकीन नहीं है की जिन बातों का प्रचार होता क्या वास्तव में वोह कारण हैं.
खैर ये हमारी जान है और हम ही फैसला करेंगे अच्हा है तो वाह वाह वरना कौन जीता है तेरी ज़ुल्फ़ के सर होने तक
Subscribe to:
Posts (Atom)