BEWAFA JAB WOH NAHIN HAIN, TO YEH QISSA KYA HAI ,
LOG MASROOF HAIN PHIR QUON MUJHE SAMJHANE MAIN.
LOG MASROOF HAIN PHIR QUON MUJHE SAMJHANE MAIN.
FASIH AKMAL QADRI
जनाब ऊपर लिखा शेर बहुत खूबसूरत है , ये हमारे अज़ीज़ दोस्त सलीम खान के लंगोटिया यार का है जो बिला मुबालगा इस छोटे शहर के हमारी GENERATION के बहतरीन हर दिल अज़ीज़ शाईर है .
मगर ये शेर भी कब ज़हन से चिपक जायेंगे कहाँ फिट हो जायेंगे कोई नहीं जानता, हमारी उम्र अब वफ़ा या जफा से बहुत दूर निकल आई है फिर भी लोग क्यों मसरूफ हैं मुझे समझाने मैं अर्ज़ करता हूँ.
डाक्टर ने मेरा Gall Bladder का operation बताया मैं ने फ़ौरन उस Nursing Home में जहाँ हमारे घर और मोहल्ले वाले Operation कराते थे वहां की मर्ज़ी बता दी Surgeon से बात भी हो गई .
ये फैसला करना था की हमारे एक दोस्त जो इन मामलात मैं दखल रखते हैं फ़ौरन कहा " पहली बात तो ये की इस शहर में Operation मत कराओ दूसरी बात ये की Laproscopic Surgery करवाओ "
अब जनाब क्या था एक Debate शरू हो गया हर कोई दोनों तरह की Surgery के Merits Demerits समझा रहा था मेरी हालत भी वही हो गई जो ३६ साल पहले शादी का फैसला एक अनजान लड़की से माँ बाप की मर्ज़ी के मुताबिक शादी का फैसला करने पर हुई थी
सब समझाने वाले वोह थे जिन्होने कभी Operation Table के दर्शन भी नहीं किये थे मगर हम अपने एक दो पढे लिखे साथियों की इस राय पर हैरान रह गय जब हमको बताया गया की दूरबीन Operation के बाद Cancer की संभावना बढ़ जाती है हमको तो आज तक इस पर भी यकीन नहीं है की जिन बातों का प्रचार होता क्या वास्तव में वोह कारण हैं.
खैर ये हमारी जान है और हम ही फैसला करेंगे अच्हा है तो वाह वाह वरना कौन जीता है तेरी ज़ुल्फ़ के सर होने तक
Salim tum ne dara diya. Bhai pahle Homeopathic ka ilaj karao. us se ghul ghul kar pather nikal jaate hain. Dr. bashir uddin to mar gaye hon ge. Kya un ke daamad hain wahan jao aur mujh ko e-mail bhi karo
ReplyDeleteMy Dear Mr Shakil Assalam Alekum May Allah never put you in such hazardous position. However now I am an experienced man I can say that for Stone in Gal Bladder there is only one safer way which is to get GB removed. Mazhar Masood
ReplyDelete