पहले तो ये सोचा की शकील भाई के सच पर Comment लिख दूं मगर सच क्या है सच अगर हम को दिख जाए तो फिर समझ लो की दुनिया पा ली और इस दुनिया के बाद जो कुछ है वोह भी पा लिया हम अपनी समझ , अक्ल , इल्म के दायरे में बंद हैं और हमारे छोटे छोटे फायदे , ये रिश्ते , ये हवस , ये सब हमको सच से बहुत दूर ले जाते हैं हमारे वहम , हमारे खौफ ये सब आँखों पर पट्टी बांध देते हैं और लालच से दोनों हाथ बन्ध जाते
खैर साहेब यहाँ हस्सास इंसान के लिए सिर्फ दर्द ही दर्द है और वोह भी अपनों से...........
ये ज़िन्दगी कभी कभी अज़ाब लगे है ,
कूवाते-समात कभी कभी अभिशाप लगे है ,
नाकर्दा गुनाहों की जब हमको सजा मिले ,
ये कहाँ का बताओ इन्साफ लगे है .
दिल चाहे की छोड़ दूं जिनसे ये शाप मिले ,
मगर अपनों को छोड़ना भी तो पाप लगे है
हमलोग न तो लिख सकते हैं न ही गा सकते हैं , शामे-फ़िराक पे ग़ज़ल आबिदा परवीन की आवाज़ में सुनें.
शबे-फ़िराक तो गुज़र ही गई है क्या अब भी रौशनी नहीं दिखी..................................
खैर साहेब यहाँ हस्सास इंसान के लिए सिर्फ दर्द ही दर्द है और वोह भी अपनों से...........
ReplyDelete65 years men ek sach to maaloom kar hi liya. Ek gana hai .. 'sapne dhoka dete hain, apne dhoka dete hain..' shayed woh bhi 65 cross kar gaya tha.
abida parveen ki awaz aur Faiz ka kalaam, wah maza aa gaya. Thanks bhai sahab.
Ham to aapki pasand ki daad detay hain. Mazhar Masood
ReplyDelete