एक बहुत ही अच्छी टॉय स्टोरी पर फिल्म लाया बड़ी कोशिस के बाद वो हमारे डेस्क टॉप पर चली पर साहब-जादे ने मना कर दिया और जिद शुरू हुई हम तो आल इज वेल और पैसा पैसा क्यों करती है गाने सुनूं गा खैर जनाब भला हो नेट का वोह २ घंटों से उनको Desk Top पर दिखा / सुना रहा हूँ और अब तो हमको भी कुछ कुछ याद होने लगे हैं
अब इस से भी दिल भर गया और फरमाइश हुई की Nursery Rhymes की , भला हो You Tube का उसकी मदद ली ये तो मानना ही पड़ता है की ये बच्चों को बहुत आसानी से याद हो जाती हैं और बच्चों मैं इनकी मक़्बूलिअत का राज़ भी ये ही है.
वैसे दबे लफ़्ज़ों मैं अभी से याद दिलाया जा रहा है की आज नुमाइश और शहीद पार्क भी जाना है बीच बीच मैं ये भी याद दिलाते रहते हैं की अम्मा की याद आ रही है और हमको उनके पास छोड़ कर आओ .
....................
No comments:
Post a Comment
kindly be modest in your comments.