जमा करते हो क्यों रकीबों को ?
एक तमाशा हुआ , गिला न हुआ .
ग़ालिब
सो अब एक तमाशा आज से फिर शरू हो गया है पूरे देश का ध्यान उधर है मीडिया की बल्ले-बल्ले है एक भीड़ है हर शख्स , हर नेता भीड़ गिन रहा है और मीडिया एक अलग पार्ट अदा कर रहा है इस भीड़ पर याद आया Winston Churchill जब अपनी सियासत मैं शबाब पर थे तो उनकी एक तक़रीर के बाद एक दोस्त ने कहा आज बहुत भीड़ थी इस पर Churchill ने कहा अगर कल मेरी फाँसी का एलान होता है तो उसको देखने इस से भी दुगनी भीड़ आएगी .
सो ये भीड़ है तमाशबीनों की भीड़ , सीधे साधे इंसानों की भीड़ जो देखने आई है की अब क्या होता है वक़्त के साथ शौक़ बदलते है हमारे देखते ही देखते
पहले मदारी बन्दर , भालू लेकर आता था और रात को नौटंकी और ढोला वगैरा चलता था फिर प्रोजेक्टर पर सिनेमा आया , फिर नेता आने लगे , फिर हीरो और हेरोइने आने लगे इसके अलावा मेले तो चलते ही रहते हैं अब CWG IPL WC आ गया
मतलब ये है की मदारी बदलते रहे मगर हमारे नेता हम से दूर होते गए , हमारे देखते ही देखते २-३ नेता जिनको पार्टी इसलिए रखती थी की उनकी बातें सुनकर भीड़ हंसती है वोह इतने शक्तिशाली हुए की मंत्री तथा मुख्य मंत्री तक बन गए
साहेब बस Crowd Puller चाहिए मगर ये जनता है ये सब जानती है अब ब्रांड का ज़माना है योगी महाराज योग सिखा रहे हैं और हम उनकी Brand Value नाप रहे हैं योगी जी को भी अहसास है की ब्रांड क्या है मगर ब्रांड की life-value क्या है कल Bata एक नंबर पर था अक्लोता था आज १० ब्रांड मौजूद हैं
मगर साहेब एक बहुत मशहूर लेखक जो भाषण देकर और किताब लिखकर खूब नाम कमा रहे थे , इधर निकल आये और MP ka Election हार गए अपने बच्चन जी , ठाकुर साहेब और न जाने कितने नामी गिरामी लोग इधर आये मगर जो इज्ज़त उधर कमाई थी वो इधर गँवा दी . सियासत एक फुल टाइम काम है और इसमें विरासत भी चलती है और ये ......................................
Nothing is final in politics. Nargis commanded exemplary respect and success in opilitics so did her enviable husband sunil Dutt and evergreen Dilip Kumar. If AB got the butt it must have been because of his natural arrogance (angry young man?) In the south film stars turn themselves much bigger giants in politics, like your favourite Jaya Lalitha and DMK etc. Next could be Rajni Kant who knows. so bhaiyya dekho aur muskuraao.
ReplyDelete